Ad

garib kalyan sammelan

फोन पर प्राप्त हुए इस मैसेज के आने पर खाते में नहीं आ पाएगी 13 वीं किस्त

फोन पर प्राप्त हुए इस मैसेज के आने पर खाते में नहीं आ पाएगी 13 वीं किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त डीबीटी के जरिये से हस्तांतरित की जा चुकी है। किसानों को फोन पर एसएमएस के द्वारा अपडेट प्राप्त हो रही है। इसी मध्य एक संदेश नाम कटने का भी हो सकता है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत भारत के किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ एवं शक्तिशाली करने का कार्य चल रहा है। इससे लघु किसानों को देश में एक नाम और एक पहचान प्राप्त हुई है। इस योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता लाभार्थी किसानों को दी जाती है। यह धनराशि दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों के अंतर्गत प्रति 4 माह की समयावधि पर केवल पात्र किसानों के खातों में भेजा जाता है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मान निधि की 13वीं किस्त लागू की जा चुकी है। इस बार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से भारत के 8 करोड़ से भी ज्यादा किसानों को फायदा हुआ है। बतादें कि इनके खातों में 16,000 रुपये की धनराशि डीबीटी के जरिए से हस्तांतरित की जा चुकी है। आहिस्ते-आहिस्ते किसानों को फोन पर एसएमएस के माध्यम से किस्तें आने की जानकारी प्राप्त हो रही है। बेहतर होगा किसान स्वयं किस्त के अपडेट के साथ स्वयं के स्टेटस की भी जाँच करते रहें, क्योंकि यदि आपके मोबाइल पर कुछ संदिग्ध संदेश प्राप्त हो रहा है। तब समझ लें कि वर्तमान में आप पीएम किसान योजना का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं।

अपडेट स्टेटस की जाँच इस प्रकार करें

अगर आप भी पीएम किसान योजना के पात्र हैं। आपने ई-केवाईसी से लेकर आधार सीडिंग एवं लैंड सीडिंग प्रमाणीकरण कराया है। फिर भी आपको सतर्क रहने की बेहद जरूरत है, क्योंकि संभावना है कि आप पीएम किसान योजना के तय नियमों के अनुरूप फिलहाल पात्र ना रहे हों।
  • इससे संबंधित जानकारी हेतु आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
  • आप यहां दाईं तरफ Beneficiary Status के विकल्प का चयन करें।
  • फिलहाल किसान स्वयं मोबाइल नंबर अथवा पंजीयन नंबर दर्ज करायें।
  • आप यहां Captcha Code दर्ज भी करें और Submit बटन पर क्लिक कर दें।

इस स्थिति में नहीं मिलेगी किस्त

किसान भाइयों अगर पीएम किसान योजना में अपना बेनेफिशियरी स्टेटस की जाँच करने के उपरांत अगर किसान 'No' लिखा पाएं। तो समझलें कि अब आप योजना का फायदा नहीं उठा पाएंगे। यहां 13वीं किस्त के स्टेटस पर लैंड-आधार सीडिंग एवं ई-केवाईसी के समक्ष 'No' लिखा हो तो समझलें कि आपका प्रमाणीकरण नहीं हो पाया है। यही कारण से 12वीं किस्त बाधित हो गई थी एवं फिलहाल 13वीं किस्त भी प्राप्त नहीं हो पाएगी। ये भी पढ़ें: जानें पीएम किसान योजना जी 13 वीं किस्त कब तक आएगी

ऐसे करें इस समस्या का निराकरण

अगर आपके भी बेनेफिशियरी स्टेटस पर NO लिखा दिखाई दे तब आप अतिशीघ्र अपना ई-केवाईसी प्रमाणीकरण करालें। साथ ही, लैंड एवं आधार सीडिंग का कार्य भी पूर्ण करलें। आपको यदि इस कार्य में कोई भी परेशानी आ रही है, तो अपने जनपद के कृषि विभाग के कार्यालय को सूचना देदें। ज्यादा जानकारी लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर-1555261 और 1800115526 या 011-23381092 पर कॉल कर संपर्क कर सकते हैं।
यदि तीन सप्ताह बाद भी नहीं आई है प्रधानमंत्री किसान योजना की किस्त तो यहां दर्ज करें शिकायत

यदि तीन सप्ताह बाद भी नहीं आई है प्रधानमंत्री किसान योजना की किस्त तो यहां दर्ज करें शिकायत

देश के किसानों को सशक्त करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू की है। जिसके अंतर्गत हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है। यह राशि तीन किस्तों में दी जाती है। अब तक केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13 किस्तें किसानों के बैंक खातो में ट्रांसफर कर चुकी है। आखिरी किस्त 27 फरवरी को ट्रांसफर की गई थी। जिसे पीएम मोदी ने डीबीटी के माध्यम से सभी किसान भाइयों के बैंक खातों में सीधे राशि पहुंचाई थी। सरकार के सूत्रों ने बताया है कि इस दौरान 8,000 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 16,000 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई थी। लेकिन अभी भी बहुत सारे किसान भाई ऐसे हैं जिन्हें 13वीं किस्त प्राप्त नहीं हुई है। यह सभी किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सहायता राशि पाने के हकदार हैं, लेकिन कुछ तकनीकी खामियों के चलते तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी किसानों को किस्त नहीं मिल पाई है। जिन भी किसानों को अभी तक राशि नहीं मिली है वो पीएम किसान योजना के ऑनलाइन हेल्प डेस्क नंबर पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं साथ ही इन अन्य विकल्पों से भी मदद प्राप्त कर सकते हैं।

पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी गलतियां सुधारें किसान

ऐसे किसान जिनकी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त नहीं आई है वो योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर फॉर्म भरते समय की गई गलतियों को सुधार लें। कई बार ऐसा होता है कि किसान आवेदन करते समय गलत जानकारियां भर देते हैं जिससे किसानों के दस्तावेजों का मिलान करने में कठिनाई होती है, जिससे समय पर सही अपडेट नहीं मिल पाता।

ये भी पढ़ें:
अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से नहीं जुड़े हैं? फौरन करें ये काम
कई बार आवेदन में गलत मोबाइल नंबर की वजह से किसानों को पता ही नहीं चलता कि उनके बैंक खाते में किस्त का पैसा जमा हो चुका है। किसानों को समय पर मैसेज नहीं मिल पाता जिसके कारण किसान यह समझते हैं कि उनका पैसा अभी तक बैंक खाते में जमा नहीं किया गया है। ऐसे में सभी वांछित जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपडेट कर दें। साथ ही वेबसाइट के माध्यम से किसान भाई अपने लाभार्थी स्टेटस की जानकारी भी बेहद आसानी से ले सकते हैं।

लिस्ट में नाम जरूर चेक करें

इस साल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से 1.86 लाख किसानों के नाम हटाए गए हैं। क्योंकि कई फर्जी किसान इस योजना का गलत तरीके से लाभ ले रहे थे। इसलिए लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक करें ताकि यह पता लग पाए कि अन्य किसानों के साथ कहीं आपका नाम भी तो लिस्ट से नहीं कट गया। अपना नाम चेक करने के लिए पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। वहां पर Farmers Corner के सेक्शन में जाएं। इसके बाद नीचे दिए गए Beneficiary Status के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आपसे अकाउंट नंबर, आधार नंबर और फोन नंबर मांगा जाएगा। इन सभी चीजों को उचित स्थान पर दर्ज करें। इसके बाद Get Data पर क्लिक करते ही लाभार्थी के स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी।

यहां पर संपर्क करें किसान भाई

बहुत सारे कारण होते हैं जिनकी वजह से कई बार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त किसानों के बैंक खाते में समय पर नहीं पहुंच पाती। इससे किसान भाइयों को किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। किसान भाई चाहें तो इस समस्या के निराकरण के लिए अपने जिले के कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। साथ ही अधिक जानकारी के लिए  pmkisan-ict@gov.in पर अपनी समस्या लिखकर भेज सकते हैं। साथ ही हेल्पलाइन नंबर- 155261, 1800115526 या फिर 011-23381092 पर कॉल करके जानकारी हासिल कर सकते हैं।
किसानों के इंतजार की घड़ी खत्म जुलाई के अंत तक आ जाऐगी पीएम किसान की 14वीं किस्त

किसानों के इंतजार की घड़ी खत्म जुलाई के अंत तक आ जाऐगी पीएम किसान की 14वीं किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों को वर्षभर के अंदर छह हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है। यह धनराशि दो हजार रुपये की तीन समान किस्तों के तहत दी जाती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त की प्रतीक्षा में बैठे लाखों किसानों के लिए खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंतिम सप्ताह में 14वीं किस्त जारी कर सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है, कि पीएम मोदी राजस्थान के नौगार जनपद में एक कार्यक्रम के दौरान किसानों के खाते में पीएम किसान के 2000 रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं। इस बार लगभग 8 करोड़ से भी ज्यादा किसान इस योजना का फायदा उठा पाएंगे।

पीएम मोदी 28 जुलाई को पीएम किसान की 14वीं किस्त जारी कर सकते हैं

ऐसा बताया जा रहा है, कि पीएम मोदी 28 जुलाई को पीएम किसान की 14वीं किस्त जारी कर सकते हैं। इसके लिए सारी तैयारियां भी की जा चुकी हैं। मुख्य बात यह है, कि इस बार वह 18 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा की धनराशि किसानों की खाते में हस्तांतरित करेंगे। लगभग 9 करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपये की धनराशि पहुंचेगी। 

ये भी पढ़े: पीएम किसान सम्मान निधि की 14 वीं किस्त सिर्फ इन किसानों को दी जाएगी 

भारत में आज भी बहुत से किसानों को लग रहा है, कि शायद इस बार भी उनके खाते में योजना की धनराशि नहीं आ पाए। परंतु, उन किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। अगर आपने ई- केवाईसी और आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक करवा लिया है, तो आपके खाते में पीएम किसान की 14वीं किस्त अवश्य आएगी। 

किसान फटाफट करलें ये काम

अगर आपने अभी तक ये दोनों कार्य नहीं किए हैं, तो आप तुरंत कर लें, वर्ना 14वीं किस्त से आप छूट सकते हैं। किसान भाई ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर ई- केवाईसी और आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक करवा सकते हैं। अगर आप चाहें, तो घर बैठे-बैठे ऑनलाइन भी pmkisan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण कर सकते हैं। 

बतादें, कि पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत कृषकों को साल में छह हजार रुपये की धनराशि दी जाती है। यह धनराशि दो हजार रुपये की तीन समान किस्तों में कर के दी जाती है। वर्तमान तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान की 13वीं किस्त जारी कर चुके हैं। 27 फरवरी को उन्होंने 13वीं किस्त के लिए 16 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि जारी की थी।

पीएम मोदी ने पीएम किसान की 14 वीं किस्त जारी की, किसान इस तरह अपने खाते में चेक करें धनराशि

पीएम मोदी ने पीएम किसान की 14 वीं किस्त जारी की, किसान इस तरह अपने खाते में चेक करें धनराशि

भारत के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। करोड़ों किसानों के खाते में पीएम किसान की 14वीं किस्त के 2000 रुपये हस्तांतरित कर दिए गए हैं। भारत के करोड़ों किसानों की प्रतीक्षा की घड़ी अब खत्म हो चुकी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 14वीं किस्त की धनराशि जारी कर दी गई हैं। विगत कई महीनों से पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसान 14वीं किस्त के 2 हजार रुपये की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं। अब ऐसी स्थिति में पैसे जारी होने के पश्चात किसानों के चेहरे पर प्रशन्नता साफ देखी जा सकती है।

पीएम मोदी ने राजस्थान के सीकर से जारी की किस्त

स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजस्थान के सीकर जनपद से पीएम सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त जारी की है। इसके माध्यम से देश के 8.5 करोड़ अन्नदाताओं के बैंक खातों में 17 हजार करोड़ रुपए #DBT के माध्यम से हस्तांतरित किए गए हैं। किसान अपने पीएम-किसान आवेदन की स्थिति जानने के लिए 155261 डायल कर सकते हैं। बतादें, कि किसानों के लिए चलाई जा रही पीएम किसान योजना केंद्र की मोदी सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। पीएम किसान निधि से लाखों को लाभ होता है।

ये भी पढ़ें: 
पीएम किसान सम्मान निधि की 14 वीं किस्त सिर्फ इन किसानों को दी जाएगी

किसानों को 14वीं किस्त के 17 हजार करोड़ रुपये हस्तांतरित किए

खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त जारी करदी है। इसके माध्यम से देश के 8.5 करोड़ अन्नदाताओं के बैंक खातों में 17 हजार करोड़ रुपये #DBT के माध्यम से हस्तांतरित किए गए हैं। बतादें, कि किसानों के लिए चलाई जा रही पीएम किसान योजना केंद्र की मोदी सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है।

किसान इस टॉल फ्री नंबर से जानें किसी भी परेशानी के विषय में

प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त से संबंधित किसी भी समस्या अथवा किसी भी जानकारी के लिए किसान भाई हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क साध सकते हैं। साथ ही, किसान भाई पीएम किसान की आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in के माध्यम से भी संपर्क साध सकते हैं।
ये किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं उठा पाऐंगे

ये किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं उठा पाऐंगे

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रति वर्ष कृषक भाइयों के खाते में 6000 रुपये भेजे जाते हैं। विगत दिनों कृषकों के खाते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त हस्तांतरित की थी। इसका फायदा भारत भर के करोड़ो कृषक भाइयों को मिला था। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत भारत भर के करोड़ों किसान भाइयों को हर साल 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं। ये धनराशि किसान भाइयों के खातों में तीन किस्तों में आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। मगर ऐसे बहुत सारे कृषक भी हैं, जिनको अभी तक इस किस्त का फायदा हांसिल नहीं हुआ है।

पीएम किसान योजना के लिए लाभार्थी की पात्रता

योजना का फायदा उठाने वाले किसान को भारत का नागरिक होना चाहिए। किसान को भूमि का स्वामित्व होना आवश्यक है। किसान की भूमि का समकुल क्षेत्रफल 2 हेक्टेयर से ज्यादा नहीं होना चाहिए। वहीं, किसान का परिवार किसी सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए। इसके अतिरिक्त किसान के परिवार की सालाना आमदनी दो लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:
मोदी जी ने पीएम किसान सम्मान निधि की सहायता राशि दोगुनी करने का ऐलान किया

इन कृषकों को नहीं नहीं मिल पाएगा फायदा 

पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त का फायदा उन कृषकों को नहीं मिला है, जिन्होंने इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया था। बतादें, कि कृषकों का आवेदन स्वीकार नहीं किया गया था। बतादें, कि कृषक भाइयों ने योजना के पात्रता मानदंडों को पूर्ण नहीं किया था। इसके अतिरिक्त जिन कृषकों ने योजना की शर्तों का उल्लंघन किया था, उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। अगर कोई भी किसान भाई योजना का फायदा नहीं उठा पा रहा है, तो उसे योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद का नाम लाभार्थी सूची में देख लेना चाहिए। अगर किसान का नाम लाभार्थी सूची में शम्मिलित नहीं है, तो उसे योजना के लिए आवेदन करना चाहिए। आवेदन पत्र योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है।